मलिक असगर हाशमी/नई दिल्ली
भारत केवल कूटनीति में ही अन्य देशों से आगे है. ऑस्कर 2023 में दो पुरस्कार समेट कर जता दिया कि ‘साॅफ्ट पाॅवर’ में भी इसका कोई सानी. अब से पहले किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि भारत दो अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर के दो पुरस्कार झटक लेगा.
भारत का खेल में हमेशा से प्रदर्शन बेहतर रहा है. अब वैश्विक स्तर पर सिनेमा में भी बेहतर कर रहा है. कमाई के मामले में हाल में किंग खान की पठान ने दुनिया के विभिन्न हिस्से में जेम्स बांड और मिशन इंपॉसिबल सीरीज फिल्मों को टक्कर दी है. अब भारतीय सिनेमा उद्योग ने ऑस्कर के दो पुरस्कार बटोर कर हाॅलीवुड के सामने अपना लोहा मनवाया है.
— ANI (@ANI) March 13, 2023
लॉस एंजिल्स में 95वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड ने सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म का पुरस्कार जीता.ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नामित भारतीय फिल्म आरआरआर के मशहूर गाने ‘नातू नातू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और कार्तिकी गोंजाल्विस की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है.
— ANI (@ANI) March 13, 2023
हालांकि, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में भारत का तीसरा नामित ऑल दैट ब्रीथ्स अपना जादू नहीं जगा सका. इसके बावजूद दो अलग-अलग वर्ग में ऑस्कर जीतना भारत के लिए गौरव की बात है.गौरतलब है कि ऑस्कर की मेजबानी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अभिनेता रिज अहमद ने की.
दो भारतीय फिल्म को ऑस्कर सम्मान मिलने पर पीएम मोदी भी गदगद हैं.उन्होंने द एलीफैंट व्हिस्परर्स और आरआरआर टीम को बधाई दी है.प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने के बाद द एलिफेंट व्हिस्परर्स टीम को बधाई दी.
ट्विटर पर पीएम मोदी ने कहा, इस सम्मान के लिए द एलिफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को बधाई. उनका काम सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर आश्चर्यजनक रूप से प्रकाश डालता है. फिल्म के निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा ने सम्मान स्वीकार करने के लिए केंद्र स्तर पर कदम उठाया दृ इसपर निर्माता गुनीत ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, हमने अभी-अभी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है! दो महिलाओं ने ऐसा किया! मैं अभी भी कांप रही हूं.
फिल्म आरआरआर का हिस्सा रहे जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर जीतने के बाद कहा, ‘‘यह तो अभी शुरुआत है.’’उन्होंने कहा मुझे खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. यह सिर्फ आरआरआर के लिए नहीं बल्कि एक देश के रूप में भारत की जीत है.मेरा मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. यह हमें दिखाता है कि भारतीय सिनेमा कहां तक जा सकता है.
आरआरआर में अजय देवगन की भी अहम भूमिका है. फिल्म को ऑस्कर मिलने और भारत के सॉफ्ट पावर के तौर पर उभरने पर उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है.अजय देवगन ने कहा, नातू नातू को ऑस्कर मिलना भारत के लिए गर्व का लम्हा है.आरआरआर में अभिनेता राम चरण के पिता की भूमिका निभाने वाले अजय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक सार्वभौमिक भाषा बोलता है. आरआरआर और द एलिफैंट व्हिसपर्स की टीमों को बधाई. यह एक गर्व का लम्हा है.
दोनों ही फिल्मों ने अपने-अपने श्रेणी में धुरंधरों को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया है. इससे पहले आॅस्कर जैसे फिल्मी सम्मान यूरोपीय और अमेरिकी फिल्म उद्योग तक ही सीमित रहे हैं. भारत ने अब यहां भी चुनौती पेष करनी शुरू कर दी है.