विवेक रंजन अग्निहोत्री बोले- फिल्मों में की गई हिंदी की दुर्गति, ‘हिंग्लिश’ ने बिगाड़ा खेल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-03-2025
Vivek Ranjan Agnihotri
Vivek Ranjan Agnihotri

 

मुंबई. निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में हिंदी भाषा की दुर्दशा पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "अब्राहमिक विचारधारा या हिंग्लिश ने हिंदी को विनाश के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है."

राजनीति हो, देश का कोई ज्वलंत मुद्दा हो या फिल्म से जुड़ा कोई बेबाक सवाल, विवेक रंजन अग्निहोत्री बेधड़क बात रखने में यकीन रखते हैं. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड में हिंदी भाषा की स्थिति पर प्रकाश डाला.

अग्निहोत्री ने हिंदी भाषा को पहुंचे नुकसान की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, “फिल्मों में हिंदी का लगातार विनाश होता आया है. ऐसा नहीं है कि लोग हिंदी नहीं लिख सकते, लेकिन हमारे गाने धीरे-धीरे अब पाकिस्तान या पाकिस्तानी पंजाब से प्रभावित हो गए हैं. इन गानों में रब, खुदा, अल्लाह मिलेगा. इसमें अब्राहमिक विचारधारा भी मिलेगी. हिंदी को इससे काफी क्षति पहुंची है.”

निर्देशक के मुताबिक, हिंग्लिश ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा, “मैं देश भर में भ्रमण करता हूं. कभी भोपाल, कभी कानपुर, तो कभी आगरा या लखनऊ, और मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि हिंग्लिश बातचीत के लिए सही है. देश भर में मैंने हिंदी का हिंग्लिश के रूप में ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा, जैसा फिल्मों में होता है. हिंग्लिश जैसी चीजें हमारी सभ्यता और संस्कृति पर भी गलत असर डालती हैं. जिस तरह की भाषा आज के समय में इस्तेमाल की जा रही है, वह गलत है. फूहड़ता की वजह से भाषा का नुकसान होता है और वह टूटने लगती है.”

विवेक रंजन ने बताया कि वह खासतौर पर अपनी फिल्मों में भाषा की शुद्धता को लेकर सचेत रहते हैं और क्लिष्टता को देखकर ही वह कलाकारों का चयन करते हैं. उन्होंने बताया, “चयन के समय मैं सोचता हूं कि फिल्म में कलाकार ऐसे हों जो काव्य की समझ रखते हों और भाषा की शुद्धता को जानते हों, और इसी के सहारे मैं हिंदी के लिए कुछ योगदान दे सकता हूं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक की बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.

'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से किया है.

‘द दिल्ली फाइल्स’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पैमाने पर जीवंत करती है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.