श्रीनगर. राइड-हेलिंग सर्विस प्रोवाइडर उबर ने भारत में अपनी पहली जल परिवहन सेवा शुरू की है. उबर यूजर अपने ऐप के जरिए श्रीनगर में डल झील पर शिकारा की सवारी बुक कर सकते हैं. यह पहल कंपनी की एशिया में पहली जल-आधारित पेशकश है. इससे पहले कंपनी वेनिस, इटली जैसे यूरोपीय गंतव्यों में परिचालन कराती रही है.
इस सेवा को शुरू करने के लिए, उबर ने सात शिकारा ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है और यूजर्स की मांग के आधार पर धीरे-धीरे बेड़े को बढ़ाने की योजना बनाई है. ग्राहक सरकार द्वारा स्वीकृत दरों पर सवारी का आनंद ले सकते हैं, जिसमें पूरा किराया सीधे शिकारा ऑपरेटरों को जाएगा, क्योंकि उबर कोई कमीशन नहीं ले रहा है.
प्रत्येक शिकारा सवारी में अधिकतम चार यात्री बैठ सकते हैं और यह एक घंटे तक चलती है. बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध है, जो शिकारा घाट नंबर 16 से शुरू होती है. यूजर्स अपनी सवारी को 12 घंटे पहले या 15 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे उबर के यूजर्स को यात्रा का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
उबर का यह अभिनव कदम न केवल इसकी सेवा पोर्टफोलियो को बढ़ाता है, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देता है.
कंपनी ने कहा, "हम बेहद उत्साहित हैं कि हम उबर को श्रीनगर में लेकर आए हैं. उबर शिकारा के जरिए हमारी एक कोशिश है कि हम पर्यटकों को ऐप के जरिए शिकारा बुक करवाने की सुविधा दें. यहां विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. श्रीनगर में डल झील की शिकारा राइड के बिना यहां की यात्रा अधूरी है. हमारे इस कदम के साथ यूजर्स ऐप के जरिए 12 घंटे पहले या 15 दिन पहले राइड बुक कर सकते हैं. इससे पर्यटकों को रेट्स को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. साथ ही शिकारा चालकों को भी बिजनेस के अवसर मिलेंगे."
वहीं, एक स्थानीय निवासी ने कहा, "उबर कंपनी के इस कदम से लोकल लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी अच्छा अनुभव मिलेगा. शिकारा चलाने वालों को भी रेट को लेकर किसी तरह के मोल-भाव के लिए नहीं बोला जाएगा. कोई ये नहीं बोलेगा कि शिकारा वालों ने ज्यादा पैसा लिया है. ऑनलाइन रेट फिक्स रहेगा."