आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
सभी को अपना मनपसंद खाना चाहिए. अफगानिस्तान से विस्थापित होकर दिल्ली आ बसे अफगानियों को भी. राजधानी में आ बसे ईरान व उज्बेक के लोगों का भी कुछ ऐसे ही हाल है. यही वजह है कि अब इन लोगों का पसंदीदा ठिकाना बन गया है नई दिल्ली के लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के करीब का इलाका. इस इलाके में कई अफगानी होटल हैं, जो अफगानी, उज्बेक और ईरानी डिश्त ही परोस्ते हैं.
मगर इनमें से एक अफगानी रेस्तरां तो बेहद चर्चित है. चर्चा ऐसी कि विदेशी यहां पहुंचकर जैसे सब कुछ पा लेने की ख्वाहिश रखते हैं. खासकर कबाब. मजेदार बात यह है कि यहां के खानों के नाम भी आपको काफी प्रभावित करेगे.इस अनोखे रेस्तरां पर आवाज द वाॅयस ने बखूबी स्टोरी की है. यहां क्लिक करें और अफगानी, ईरानी खाने के जायके का लुत्फ उठाएं.