मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने हमेशा की तरह बड़े-बड़े दावे ठोकने शुरू कर दिए हैं. भले ही बिलावल भुट्टो जैसे नेता युद्ध के लिए हुंकार भरें, लेकिन जमीनी सच्चाई पाकिस्तान के अवाम से छुपी नहीं है.
नतीजा यह कि खुद पाकिस्तान के नागरिक अपनी फौजी ताकत का सोशल मीडिया पर खुलकर मजाक उड़ा रहे हैं — और सच पूछिए तो पूरा माहौल मीम युद्ध में तब्दील हो गया है!
"संडा रॉकेट" और "गाय ब्रिगेड" से लड़ाई की तैयारी!
सोशल मीडिया पर वायरल एक मीम में पाकिस्तान का ‘भयानक’ टैंक दिखाया गया है. लेकिन इस टैंक की तोप से मिसाइल नहीं, बल्कि 'संडा तेल' का 'ब्लीच रॉकेट' दागा जा रहा है. कमेंट में लिखा है, "यह ब्लीच रॉकेट दुश्मन को सुगंधित बेहोशी में ढेर कर देगा!"
वहीं, एक अन्य मीम में सरहद का दृश्य दिखाया गया है. भारत की ओर बख्तरबंद टैंक और तोपें तैनात हैं, तो पाकिस्तान की ओर गायें खड़ी कर दी गई हैं. संदेश साफ है – भारतीय फौज गायों का सम्मान करती है, इसलिए पाकिस्तानी रणनीति है कि मुकाबले में गोमाता को आगे कर दिया जाए. वाह, क्या रणनीति है!
पाकिस्तानी वायुसेना: अब शैम्पू बमों से करेगी वार!
हास्य की उड़ान यहीं नहीं रुकी. एक मीम में पाकिस्तानी एयरफोर्स का फाइटर जेट हवा में कुलांचे भरता दिखाई दे रहा है, लेकिन बम या मिसाइल की जगह वह एक लोकप्रिय शैम्पू ब्रांड की बोतलें नीचे गिराता है. कैप्शन में लिखा है, "दुश्मन के बाल चमचमाते रहे, ताकि वो लड़ाई भूल जाएं!"
कमांडो की यूनिफॉर्म में टेलकम पाउडर और शैम्पू गन
एक और क्रिएटिव मीम में पाकिस्तानी कमांडो को लड़ाई के लिए तैयार दिखाया गया है. पर उसके पास न बंदूक है, न ग्रेनेड — एक हाथ में मोबाइल फोन है और दूसरे में शैम्पू की बोतल से बनी 'पिस्तौल'! उसकी यूनिफॉर्म पर बंदूक के बजाय टेलकम पाउडर और परफ्यूम की शीशियां टंगी हुई हैं। लगता है युद्ध से पहले खुद को महकाने की पूरी तैयारी है.
"भारत से मुकाबला? पहले अपना मोबाइल चार्ज कर लो!"
सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए एक मीम में लिखा गया, "भारत से मुकाबला करने से पहले पाकिस्तानी फौज को अपने मोबाइल चार्ज करने और इंस्टाग्राम के लिए फिल्टर लगाने की जरूरत है."
ट्रंप वाला वीडियो भी वायरल
मजाक की इस महफिल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फर्जी एक्स (पूर्व ट्विटर) वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान की सैन्य क्षमता "एक चाय के कप और आधे दर्जन गायों" पर टिकी हुई है, जबकि भारत दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है.
पाकिस्तानी भी कर रहे हैं खुलकर मजाक
दिलचस्प बात यह है कि इन मीम्स का मजाक भारतीय ही नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तानी नागरिक भी उड़ा रहे हैं. पाकिस्तान की पत्रकार हुमा जहरा और कई विदेशी यूजर्स ने भी इन मीम्स को शेयर किया है.
इससे साफ झलकता है कि पाकिस्तान की जनता अपने मुल्क की हकीकत को बखूबी पहचानती है — और फिलहाल उनके पास हंसने के सिवा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचा.
Comparison of the Military Strength of INDIA🇮🇳 and PAKISTAN🇵🇰pic.twitter.com/BIFh2dhJZL
— Donald J. Trump 🇺🇸 Update (@TrumpUpdateHQ) April 25, 2025
मीम युद्ध में पाकिस्तान नॉकआउट!
जहां एक ओर भारत अपनी सैन्य ताकत, तकनीक और रणनीति के बल पर वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है, वहीं पाकिस्तान सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए खुद अपनी खिल्ली उड़ा रहा है. असली युद्ध न सही, पर इस मीम युद्ध में पाकिस्तान को पहले ही करारी हार मिल चुकी है !