गणेश चतुर्थी 2022: अलीगढ़ की रूबी आसिफ खान के घर आए गजानन, सात दिन रहेंगे, आठवें दिन होगा विसर्जन
फैजान खान / अलीगढ़
धर्म और त्योहारों के नाम पर लड़ने वाले अभी भी कम नहीं. बावजूद इसके उनकी संख्या अधिक है जो एक दूसरे के धर्म का ना केवल सम्मान करते हैं. तीज-त्योहारों में भी शामिल भी होते हैं. इस गणेश चतुर्थी त्योहार में भी यह नजारा आम है. हिंदुआंे के इस त्योहार में मुसलमान भी दिल खोल कर हिस्सा ले रहे हैं.
कहीं गणपति पर मुसलमान पुष्पवर्षा कर रहे हैं तो कहीं गजानन का रथ खींच रहे हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ की रूबी आसिफ खान गणपति को घर ही ले आईं. इसे न केवल विधिवत स्थापित किया. इससे संबंधिंत कर्मकांड भी किए जा रहे हैं.
रूबी आसिफ खान के पति कहते हैं-उनकी पत्नी इस्लाम को लेकर भी उतना ही सजग हैं जितना की दूसरे धर्म को लेकर. नमाज की भी पाबंद हैं.अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के इस मुस्लिम परिवार ने अपने घर के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. इस प्रतिमा को 7 दिन घर पर रखेंगे. उसके बाद विधिवत विसर्जन किया जाएगा.
शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया. रूबी आसिफ खान ने बताया,
मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है. मैं किसी जाति धर्म में भेद नहीं मानती. सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरी आस्था है. मुझे यह सब करना अच्छा लगता है.
जब कि रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है. मेरी पत्नी अच्छे परिवार से है. वह सारे धर्म मानती है. चाहती है कि हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर सारे त्येहार मनाएं.
कोई भेदभाव किसी में नहीं रहे. यह सब उनकी और हमारी आस्था है. भगवान गणेश को आठवें दिन विसर्जन करने ले जाएंगे. पति-पत्नी की इस पहल की हिंदू समुदाय के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. अलीगढ़ जैसे मुस्लिम प्रभाव वाले क्षेत्र में पहली बार किसी मुसलमान ने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.