आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
ईद का त्योहार नजदीक है और इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए. ईद न सिर्फ खुशियों और उमंग का त्योहार है, बल्कि यह अपने पारंपरिक अंदाज को स्टाइलिश तरीके से पेश करने का भी बेहतरीन मौका है. इस ईद पर अगर आप रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ये पांच स्टाइलिश ड्रेसेस आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं. ये आउटफिट्स न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल लुक को निखारेंगे, बल्कि आपको एक रॉयल और क्लासी लुक भी देंगे.
1. फारसी सूट: रॉयल लुक के लिए परफेक्ट चॉइस
फारसी सूट एक ऐसा आउटफिट है जो आपको एक नवाबी और रॉयल लुक देता है. लंबे कुर्ते के साथ चौड़े पायजामे और हैवी दुपट्टे का यह कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक का परफेक्ट बैलेंस है. इस ईद पर सिल्क या बनारसी फैब्रिक में फारसी सूट का चुनाव करें. इसे झुमकों और ट्रेडिशनल जूतियों के साथ पेयर करके एक रॉयल टच दें. फारसी सूट की खासियत इसकी फाइन एम्ब्रॉयडरी और रिच टेक्सचर में होती है, जो आपको एक ग्रेसफुल अंदाज देता है.
2. अनारकली सूट: एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अगर आप ईद पर ग्रेस और एलिगेंस का मेल चाहती हैं तो अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प है. अनारकली सूट की खूबसूरती उसकी फ्लेयर और डिटेल्ड एम्ब्रॉयडरी में होती है. गोटा-पट्टी वर्क या चिकनकारी से सजे अनारकली सूट को हल्के दुपट्टे के साथ पेयर करें. यह लुक आपको न सिर्फ ट्रेडिशनल बल्कि क्लासी भी बनाएगा. अनारकली सूट को मिनिमल ज्वेलरी और क्लच के साथ स्टाइल करें, ताकि आपका लुक सॉफ्ट और एलिगेंट लगे.
3. गरारा सूट: ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक का मिक्स
गरारा सूट ईद के खास मौकों के लिए हमेशा से ही फेवरेट रहा है. इसकी फ्लेयर और शरारा पैंट्स इसे खास बनाती हैं. अगर आप इस ईद पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो हल्के या हैवी वर्क वाले गरारा सूट का चुनाव करें. इसे लॉन्ग कुर्ती और नेट के दुपट्टे के साथ पेयर करें. मिरर वर्क या ज़री वर्क वाले गरारा सूट्स इस साल ट्रेंड में हैं. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हेवी झुमके और मोजड़ी पहनें.
4. लहंगा: एवरग्रीन ट्रेडिशनल लुक
लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. अगर आप इस ईद पर रॉयल और गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो सिल्क, नेट या बनारसी फैब्रिक का लहंगा चुनें. इसे चिकनकारी या फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज और नेट दुपट्टे के साथ पेयर करें. लहंगे के साथ हेवी झुमके और मोजड़ी पहनें ताकि आपका लुक ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लगे. लहंगा न सिर्फ आपको एक क्लासिक लुक देगा, बल्कि इसमें आप सबसे अलग और खास नजर आएंगी.
5. पाकिस्तानी सूट: सिंपल और एलिगेंट लुक
अगर आप इस ईद पर कुछ क्लासी और सोबर पहनना चाहती हैं तो पाकिस्तानी सूट एक परफेक्ट चॉइस है. लंबे कुर्ते के साथ प्लाजो या स्ट्रेट पैंट्स का यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है. हल्की एम्ब्रॉयडरी या चिकन वर्क वाले पाकिस्तानी सूट को मिनिमल ज्वेलरी और हल्के दुपट्टे के साथ कैरी करें. यह लुक आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देगा.
स्टाइलिंग टिप्स: लुक को और खास बनाने के लिए अपनाएं ये सुझाव
हेवी ज्वेलरी का चुनाव करें: ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी झुमके या चांदबाली पहनें.
मिनिमल मेकअप रखें: क्लासी लुक के लिए लाइट लिप शेड और मिनिमल मेकअप चुनें.
मोजड़ी या जूतियों का इस्तेमाल करें: ट्रेडिशनल लुक में ग्रेस लाने के लिए मोजड़ी या जूतियां पहनें.