मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर फिर कोरोना का साया, आफ लाइन​ टिकट बंद

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 05-01-2022
मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर फिर कोरोना का साया, आफलाइन​ टिकट बंद
मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर फिर कोरोना का साया, आफलाइन​ टिकट बंद

 

फैजान खान / आगरा
 
कोरोना के बढ़ते मामले ने ताज नगरी अगरा को फिर प्रभावित कर दिया. इसके चलते दोबारा पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ता दिख रहा है. आगरा सहित उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है.

सोमवार को आगरा में आए 33 नए केसों के बाद से इसका सबसे पहले असर ताजमहल पर देखने को मिला.  37 दिनों के बाद ताजमहल की पूर्वी और पश्चिमी गेटों के टिकट विंडो  बंद कर दिया गया.
 
तीन जनवरी 2022 से ताजमहल ही नहीं बल्कि आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्मादउद्दौला सहित सभी स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद कर दिए हैं.
 
अब केवल ऑनलाइन टिकटों की ही बिक्री होगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए केवल ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है, हालांकि ताजमहल के अंदर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदने के लिए मुख्य गुंबद के नीचे चमेली फर्श पर काउंटर चालू रहेगा.
 
सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 33 नए संक्रमित मिले. ताजनगरी में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढा है. सोमवार को कोरोना के 33 नए केस मिले जिसके बाद ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. 
 
कोरोना के खतरे को देखते हुए एएसआई ने सोमवार यानी तीन जनवरी 2022 से सभी स्मारकों पर टिकट खिड़कियां बंद कर दी हैं. अब पर्यटक केवल ऑनलाइन टिकट ही बुक कर पाएंगे.
 
आगरा में ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकदंरा, एत्माद्दौला, महताब बाग, रामबाग और मरियम के मकबरे की टिकट भी अब आनलाइन ही बुक किए जाएंगे. 
 
कोरोना कम हुआ तो खुले थे टिकट विंडो

कोरोना के खतरा कम हुआ तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 27 नवंबर से ताजमहल में और अन्य स्मारकों में एक दिसंबर से ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटर शुरू किए थे.
 
जैसे ही आफलाइन टिकट बुक होना शुरू हुई तो खिड़कियों पर लंबीकृलंबी लाइनें लगना शुरू हो गई थीं. यानी ताज पर छह हजार, आगरा किला पर दस हजार, फतेहपुर सीकरी पर आठ हजार पर्यटक हर दिन ऑफ लाइन यानी टिकट काउंटर से टिकटें खरीद रहे थे.