ऑफिस से लेकर वेकेशन तक गर्मियों में रहना है कूल एंड कंफर्टेबल, तो चुनें ये फैब्रिक्स

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 19-06-2024
If you want to stay cool and comfortable in summer from office to vacation, then choose these fabrics
If you want to stay cool and comfortable in summer from office to vacation, then choose these fabrics

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
गर्मियों में ऑफिस जाना हो या फिर वेकेशन पर कूल एंड कंफर्टेबल बने रहने के लिए सही आउटफिट्स का चुनाव बेहद जरूरी है तो कॉटन के अलावा और कौन से फैब्रिक इस मौसम के लिए हैं अनुकूल जान लें यहां इसके बारे में.
 
कॉटन फैब्रिक ब्रीदेबल होते हैं. गर्मियों में आपके शरीर को ठंडा रखते हैं. कॉटन पसीने को आसानी से सोख लेते हैं और जल्दी सूख भी जाते हैं. इस पर लगे दाग-धब्बों को भी छुड़ाना आसान होता है.
 
शॉम्ब्रे फैब्रिक डेनिम की तरह दिखता है. ये फैब्रिक गर्मियों में आपको कूल लुक देने के साथ-साथ एयर कंडीशनर की तरह काम करता है. यह बहुत लाइटवेट फैब्रिक है, जो धुलाई के साथ और सॉफ्ट होता जाता है. गर्मियों में लोग इसे पहनना पसंद करते हैं. इसका शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट आसानी से मिल जाता है.
 
खादी एक कॉटन बेस्ड हाथ से बुना/हाथ से काता गया कपड़ा होता है. खादी कपड़ा भारत में लोकप्रिय हो गया और तब से यह दुनिया भर में फैल गया है. खुरदरा, देखभाल में आसान कपड़ा आपको चिलचिलाती गर्मी के दौरान ठंडा रखने में मदद करता है. खादी स्टाइलिश लुक वाला एक बुनियादी कपड़ा है.
 
लिनन गर्मियों के लिए आरामदायक फैब्रिक्स लिनन है. ये भी लाइटवेट और ब्रीदेबल होता है. पसीने और नमी को आसानी से सोख लेता है. लिनन आउटफिट्स को बिना ऑयरन किए भी पहना जा सकता है. ये देखने में बेहद क्लासी लगते हैं. इनमें बहुत ही सूदिंग कलर्स आते हैं, जो गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं.
 
रेयॉन पतले रेशे से बना फैब्रिक है, जिस वजह से ये लाइटवेट होता है और गर्मियों में शरीर से चिपकता नहीं है. कंफर्टेबल और ब्रीदेबल होने की वजह से स्पोर्ट्स वेयर से लेकर समर ड्रेसेज़ तक में इनकी वैराइटी देखी जा सकती है. 
 
नायलॉन के कपड़े लाइटवेट होते हैं. ज्यादातर एक्टिव वेयर या एथलेक्टिस वेयर्स नायलॉन फैब्रिक से बने होते हैं. गीला होने पर जल्दी सूख जाते हैं और स्ट्रेचेबल होते हैं. इस फैब्रिक वाले आउटफिट्स लंबे इस्तेमाल के बाद भी जल्दी खराब नहीं होते.    
 
पॉलिस्टर कपड़ा स्पोर्ट्सविअर के लिए अच्छा रहता है. यह वाटर रेसिस्टेंस भी होता है. आपको पसीना ज्यादा आता है तो यह आपके लिए प्रॉब्लम कर सकता है. पॉलिस्टर के कपड़े वर्कआउट या स्विमवेअर के तौर पर सही रहते हैं. कई बड़े-बड़े ब्राण्ड में यह मिल जाता है.
 
चिकन लाइट और सॉफ्ट फैब्रिक के साथ एम्ब्रॉइडरी चिकन डिजाइन के साथ आती है. फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने के लिए चिकन ड्रेस या कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है और आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. कैजुअल के साथ ही ख़ास ओकेजन में भी पहनने के लिए भी इसे डिज़ाइन किया गया है.