ईद उल अजहा पर खरीदें ऑनलाइन बकरा

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  [email protected] | Date 25-06-2023
ईद उल अजहा पर खरीदें ऑनलाइन बकरा
ईद उल अजहा पर खरीदें ऑनलाइन बकरा

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

इस बार बकरा ईद का त्यौहार भारत में 29 जून 2023 यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. यह तो हम सभी जानते हैं कि ईद और बकरीद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है.

बकरा ईद कई वजहों से खास है क्योंकि इस दिन न सिर्फ कुर्बानी दी जाती है बल्कि इस दिन उस लम्हे को याद किया जाता है जब मुहम्मद साहब का खुदा ने इम्तिहान लिया था और उनके खुद के बेटे की जगह एक बकरे की कुर्बानी दी थी. 
 
ऐसे में अगर आप कुर्बानी के लिए बकरा खरीदना चाहते हैं तो इस बार ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर भी बकरे मिल रहे हैं. Indianmart, justdial, OLX और Quikr जैसी साइटों पर लोग बकरे बेच रहे हैं. इन साइटों पर कोई भी सामान बेच सकता है. ऐसे में आपको बाजारों में भटक कर बकरे तलाश करने की जरूरत नहीं है. बस फोटो देखिए और सिलेक्ट करिए. 
 
जी हाँ आप किसी भी शहर के कौने से ऑनलाइन बकरा खरीद कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ खरीददार को पशु बाजार डॉट कॉम पर जाकर अपना कुर्बानी बकरा बुक करना होगा और पसंदीदा वेरायटी का बकरा बुक करना होगा. यहां आपको बकरे की वेरायटी के साथ ही उसके लिंग, उम्र, दांत, रंग और वजन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
 
बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरे बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन अब अपनी पसंद और वेट का बकरा आप कुर्बानी के लिए खरीद सकते हैं. यही नहीं इन बकरों की विभिन्न वेरायटी के साथ ही यहां आपको कई प्रकार की छूट भी मिल रही है. जिससे लोगों को ऑनलाइन बकरा खरीदना काफी भा रहा है.  
 
 
 
इन्हें बड़े दिलचस्प तरीके से पोस्ट किए गए हैं. एक शॉपिंग साइट पर पोस्ट किए गए ऐसे ही ऐड में फोटो के निचे लिखा है कि बकरा देखने में बहुत खूबसूरत है. इसे 100 प्रतिशत ऑर्गैनिक खाना खिलाकर पाला गया है. ऐसे सैकड़ों ऐड हैं जिनमें बकरों के बारे में सब कुछ है. इन्हें देखकर आपको ऐसा ही लगेगा जैसे आप कोई सामान ही खरीद रहे है.
 
बारकोड के अलावा सब कुछ है. ऐसे में लोगों को अब ज्यादा परेशानी उठाने की जरुरत नहीं है ऑनलाइन बकरा खरीदने में आपको कोई झिझक नहीं होनी चाहिए. आप ऑनलाइन ही बकरे को अच्छी तरह से परख सकतें हैं आपको बता दें कि साइट पर ही बकरे ही उम्र, कद, ब्रीड और वैक्सिनेशन तक के बारे में जानकारी दी गई है. आप बस फोटो देखते जाए और जो बकरा पसंद आए उसे खरीद लें.
 
 
 
ऑनलाइन बकरा बेचने वाले भी इसे बेहतर ऑप्शन बताते हैं. उनका मानना है कि  अच्छी ब्रीड के बकरे एक से पांच लाख रुपए तक बिकने लगे हैं. बकरों के बाजार भी कॉमन नहीं हैं. इन्हें बेचने के लिए दूर तक ले जाना पड़ता है. बाजारों में लगने वाले मेलों में कई बार कुछ बकरे मर भी जाते हैं. जबकि ऑनलाइन बकरे की डिलीवरी करना भी आसान है. ग्राहक खोजने की भी टेंशन नहीं होती. शॉपिंग साइट पर ऐड देखकर लोग कॉल करते हैं और वे बकरा चेक करने के लिए विजिट भी कर सकते हैं. पसंद आने पर डील हो जाती है.
 
 
 
ऑनलाइन ऑप्शन हर बजट के लोगों के लिए है. यहां हर रेट के बकरे हैं. तो अब आप भी ऑनलाइन साइटों पर बकरे खरीद सकते हैं. बिना बाजारों के चक्कर काटें घर भी आपको बकरी की डिलेवरी मिल जाएगी. ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन बकरा खरीदने पर किसी भी प्रकार का बकरा आपको पकड़ा दिया जाएगा बल्कि बकरे का बकायदा हेल्थ व मेडिकल सर्टिफिकेट भी खरीददार को दिया जाएगा. बुकिंग करवाने के तीन दिनों के भीतर बकरा आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा.
 
बकरा ईद का त्यौहार चांद पर निर्भर करता है और भारत में चांद का अंदाजा इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार लगाया जाता है. हालांकि, बकरा ईद का चांद 10 दिन पहले नजर आ जाता है. हमें 19 जून को पता लग जाएगा कि त्यौहार किस दिन पड़ रहा है. बाकी कहा जा रहा है कि इस बार बकरा ईद का त्यौहार भारत में 29 जून 2023 यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.