हरियाणा में महिलाओं को जल्‍द मिलेंगे 2100 रुपये, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया अपडेट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-02-2025
Mohan Lal Baroli
Mohan Lal Baroli

 

रोहतक. हरियाणा में बहुमत के साथ चुनकर आई भाजपा सरकार में अब तक महिलाओं को 2100 रुपये महीना देने की योजना धरातल पर लागू नहीं हुई है. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.  

हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हरियाणा में हवा हवाई सरकार चल रही है, जो जमीन पर कहीं दिखाई ही नहीं देती. भाजपा सरकार ने चुनाव के समय किए गए अपने किसी वादे को 100 दिन में पूरा नहीं किया. महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिला, 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर नहीं मिला, 2 लाख युवाओं को नौकरी नहीं मिली. इतना ही नहीं, भाजपा ने किसानों के साथ भी धोखा किया. चुनाव से पहले भाजपा किसानों को धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया, लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को एमएसपी तक नहीं मिली."

पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जवाब देते हुए कहा, "भाजपा ने जो वादे किए हैं उसे निश्चित ही पूरा किया जाएगा. सरकार का बजट आने दीजिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे और जो वादे भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान किए थे, वह सभी पूरे किए जाएंगे."

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष शनिवार को रोहतक पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है. 24 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी संकल्प पत्र जारी करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत होगी. इसके बाद प्रदेश में तीन गुणा तेजी से विकास कार्य होंगे.

उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने और रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई है.