Will the stock market remain closed or open on Mahashivratri? You will get all the information here
नई दिल्ली
देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को मनाया जाना है. ऐसे में शेयर बाजार के जुड़े लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि क्या इस दिन शेयर बाजार बंद रहेगा या आमदिनों की तरह खुला रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.
यानी इस दिन आप किसी भी प्रकार के शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही डेरिवेटिव्स मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा. यह 2025 के कैलेंडर वर्ष में शेयर बाजार का पहला अवकाश है. इसके बाद शेयर बाजार सीधे 27 फरवरी, 2025 को खुलेगा और इस सत्र में आप आम दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं.
26 फरवरी के बाद अब शेयर बाजार होली के अवसर पर 14 मार्च, ईद-उल-फितर के मौके पर 31 मार्च, श्री महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल और गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में 18 अप्रैल को बंद रहेगा.
इसके बाद 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दीपावली लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर को दीपावली बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार में पिछले काफी दिनों से गिरावट देखी जा रही है और मंगलवार को मिलेजुले संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,602.12 और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ.
कारोबारी सत्र में मेटल, पीएसयू बैंक और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। वहीं, ऑटो और एफएमसीजी ने खरीदारी हुई.