लखनऊ. गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में उप्र उर्दू अकादमी के सहयोग से मीठी ईद का मंचन हुआ. देवसु थियेटर आर्ट्स सोसाइटी लखनऊ की प्रस्तुति नाटक में हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारा व सद्वाव देखने को मिला.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में इंजीनियर विजय को अपनी ईमानदार की वजह से कई दफा नौकरी में ट्रांसफर झेलना पड़ता है. जिससे विजय अपने परिवार से दूर रहता है, पत्नी शारदा और बच्चों का पूरी तरह से ध्यान नहीं रख पाता. इसी बीच विजय का स्थानांतरण जम्मू में होता है, वहां इनकी मुलाकात मजदूर अब्दुल से होती है.
विजय मुफलिसी और बीमारी की रंज झेल रहे अब्दुल के घर जाकर, उसके परिवार का सहारा बनते हैं. मदद देख रंगशाला तालियों से गूंज उठी. एक दफा एक्सीडेंट में विजय के चोटिल होने पर अब्दुल भी दिन रात सेवा करता है.
ईद त्योहार पर विजय ने अब्दुल के परिवार का काफी सहयोग किया. अब्दुल की पत्नी फातिमा विजय से कहती है साहब आपकी वजह से हमारी ईद मीठी हो गई. इसपर दर्शक खूब रोमांचित हुए. तारीक इकबाल, अनमोल सिंह, अशोक लाल, जारा हयात, मोहित यादव व आनंद प्रकाश शर्मा के अभिनय ने नाटक को जीवंत किया.