पश्चिम बंगाल: वक्फ संशोधन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद धुलियान में 3 की मौत, भारी तनाव

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-04-2025
West Bengal: 3 dead, heavy tension in Dhuliyan after protest against Waqf amendment turns violent
West Bengal: 3 dead, heavy tension in Dhuliyan after protest against Waqf amendment turns violent

 

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. शुक्रवार रात भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राज्य पुलिस के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है.

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से किसी भी तरह की अराजकता और सांप्रदायिक हिंसा को बर्दाश्त न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, "जंगीपुर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बाद में हिंसा में बदल गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. यह स्थिति धीरे-धीरे सांप्रदायिक तनाव में बदल गई..."

डीजीपी ने आगे कहा, "मानव जीवन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जो भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस हर स्थिति से सख्ती से निपटेगी."

प्रभावित इलाकों में फिलहाल धारा 163 लागू कर दी गई है और लोगों को सड़क पर एकत्र न होने की चेतावनी दी गई है. राजीव कुमार ने आम जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की.

विपक्ष का केंद्र सरकार से एनआईए जांच की मांग

इस बीच, राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है कि मुर्शिदाबाद जिले में रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ और हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जाए.

अधिकारी ने पत्र में लिखा कि मुर्शिदाबाद बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ इलाका है और यहां पीएफआई और सिमी जैसे कट्टरपंथी संगठनों की मौजूदगी रही है.. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है, जिसे उजागर करना जरूरी है..

अधिकारी ने तर्क दिया कि एनआईए जैसी एजेंसी ही इस तरह की गंभीर घटनाओं की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित कर सकती है, जिससे असली साजिशकर्ताओं का चेहरा सामने लाया जा सके.

भाजपा का ममता सरकार पर हमला

भाजपा के राज्य अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार "हिंदुओं को डराने" और "यहां बांग्लादेश बनाने" की कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ममता बनर्जी के निर्देशों पर काम कर रही है और हिंसा रोकने में नाकाम रही है. मजूमदार ने कहा कि वे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को दे रहे हैं.

फिलहाल, पूरे धुलियान और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा है, बाजार बंद हैं और आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.