वक्फ बोर्ड की संपत्ति मुस्लिमों के पूर्वजों की जायदाद : अख्तरुल ईमान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-03-2025
 Akhtarul Iman
Akhtarul Iman

 

पटना. वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में बयानबाजियों का दौर जारी है. बिल के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. इस बीच, बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जायदाद मुस्लिम अल्पसंख्यकों के पूर्वजों की जायदाद है.

उन्होंने आगे कहा कि यह जायदाद गरीबों की, अनाथों की, विधवाओं और आमजनों की सेवा के लिए लगाई जाती है और इसका प्रोटेक्शन करना हुकूमत की जिम्मेदारी है. लेकिन कहीं न कहीं से मुस्लिमों को आज उनके पूर्वजों की संपत्ति से भी वंचित रखा जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि कई मुस्लिम संगठनों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों का कहना है कि सरकार की दखलअंदाजी हम वक्फ बोर्ड पर नहीं चाहते और इसलिए हम आज इस बिल का विरोध करने के लिए यहां आए हैं.