विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर राजघराने के जेवरात चुराने का पत्नी और बेटे पर लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-06-2024
Vishvendra Singh and royal family
Vishvendra Singh and royal family

 

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जारी पारिवारिक विवाद के बीच कथित तौर पर अपनी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध पर चोरी का आरोप लगाते हुए भरतपुर के मथुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.  

तत्कालीन भरतपुर राजघराने के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मां-बेटे ने सोने और हीरे के करोड़ों रुपये के गहने चुरा लिए हैं जिन पर उनके परिवार का हक था. मामले पर विश्वेंद्र सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. उनसे संपर्क करने के सभी प्रयास विफल रहे. पुलिस भी मामले में चुप्पी साधे हुए है.

इस बीच शिकायत की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को बताया है कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजस एंड सेरिमोनियल ट्रस्ट के लॉकर से सोने और हीरे के 10 किलोग्राम जेवरात चुरा लिए हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.

ये जेवरात डिफेंस कॉलोनी स्थित न्यू डेल्ही वॉल्ट लिमिटेड में संयुक्त लॉकर संख्या 1402 में रखे थे. विश्वेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है लॉकर को उनकी इजाजत के बिना 16 बार खोला गया.

शिकायत में उन्होंने लिखा है, "दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजस एंड सेरिमोनियल ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया था. उनकी ट्रस्ट की सदस्यता 19 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी. मैं 2 अप्रैल 2011 को 10 किलोग्राम सोना लेकर आया था. उसे भरतपुर में सुरक्षित रखने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए उसे दिल्ली के लॉकर में रखा गया था."

उल्लेखनीय है कि विश्वेंद्र सिंह ने (भरतपुर के) एसडीएम कोर्ट में पिछले महीने अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ आवेदन दिया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कई और गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है और पुश्तैनी संपत्ति हड़पी जा रही है.

विश्वेंद्र सिंह ने आवेदन में अपनी पत्नी और बेटे से हर महीने पांच लाख रुपये की मांग की है. 

 

ये भी पढ़ें :   मोदी 3.0 : शपथ ग्रहण 9 जून को शाम 7.15 बजे, सुरक्षा कड़ी
ये भी पढ़ें :   लोकसभा चुनाव 2024 पर सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी की राय
ये भी पढ़ें :   जामिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका को एसओएफ- बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड
ये भी पढ़ें :   Dhul Hijjah : महत्वपूर्ण तिथियाँ और धार्मिक महत्व
ये भी पढ़ें :   सुनील दत्त और नरगिस: बॉलीवुड की अमर प्रेम गाथा