वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, जानिए बड़ी वजह

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-04-2025
Virendra Sachdeva will get 'Z' category security, know the big reason
Virendra Sachdeva will get 'Z' category security, know the big reason

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को खतरे की आशंका के आकलन के बाद ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
 
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालांकि हम सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है. हमने शनिवार से भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी है.”
 
उन्होंने बताया कि ‘जेड’ श्रेणी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि नेता के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा.