विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं का समर्थन करने के लिए ट्रंप का आभार जताया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-11-2024
 Vinod Bansal
Vinod Bansal

 

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया है. विहिप ने हिंदुओं और ईसाइयों जैसे अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के मुद्दे पर चुप रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की भी आलोचना की.

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ट्रंप का रुख महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को संबोधित करने वाले पहले प्रमुख पश्चिमी नेताओं में से एक हैं. बंसल ने कहा कि विहिप बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथी ताकतों के कारण इन समुदायों की दुर्दशा को स्वीकार करने के लिए ट्रंप की सराहना करती है.

बंसल ने बांग्लादेश की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार निकायों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वैश्विक मानवाधिकारों की वकालत करने वाले इन संगठनों ने अभी तक उस देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा को संबोधित क्यों नहीं किया है.

उन्होंने हाल ही में चरमपंथी तत्वों द्वारा बांग्लादेशी नेताओं को निशाना बनाए जाने की घटना को उजागर किया और इस वृद्धि को लोकतंत्र के लिए वैश्विक खतरा बताया.

बंसल ने दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों से ऐसी चरमपंथी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अनियंत्रित जिहादी प्रभाव सरकारों को अस्थिर कर सकते हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के अवसर पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, उन्होंने कहा कि देश पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.

ट्रम्प ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता. हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे... सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ. मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा!’’

 

ये भी पढ़ें :  शायरी में बयां दिवाली की ख़ुशबू और रौनक