वाराणसी: एकसाथ हुआ रोजेदारों का इफ्तार और हुरियारों का होली मिलन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-03-2025
Varanasi: Iftar of the Rozedars and Holi Milan of the Huriyars happened together
Varanasi: Iftar of the Rozedars and Holi Milan of the Huriyars happened together

 

वाराणसी. रमजान के साथ-साथ देश में होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच प्राचीन शहर काशी में एक अनोखी तस्वीर तब देखने को मिली जब एक ही स्थल पर रोजा इफ्तार आयोजन के साथ-साथ होली मिलन कार्यक्रम भी किया गया. इस दौरान भाईचारे एकता का संदेश देते हुए लोगों से देश की प्रगतिशील विचारधारा को अपनाने का भी संदेश दिया गया.

वाराणसी के लमही स्थित एक केंद्र पर 16 मार्च के दिन रोजा इफ्तार और होली मिलन कार्यक्रम का एकसाथ आयोजन किया गया. एक ही स्थल पर यह दोनों कार्यक्रम अपने आप में अनोखा रहा, गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती यह तस्वीर चर्चा का  विषय भी बनी हुई है. शाम होते ही जहां एक तरफ रोजेदारों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ इसी स्थल पर होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.

इसमें हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. सभी के चेहरे काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. इसके अलावा राष्ट्र के प्रगतिशील विचारों को लेकर भी चर्चा हुई. 14 मार्च को वाराणसी में धूमधाम से होली मनाई गई. इसके बाद अधिवक्ता समाज, व्यापारी वर्ग, राजनीतिक दल , शिक्षण संस्थान सहित अलग-अलग समूह की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

वाराणसी की परंपरा अनुसार रंग भरी एकादशी से शुरू हुआ यह पर्व बुढ़वा मंगल तक धूमधाम से आयोजित किया जाता है और इस बार भी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ रंग उत्सव मनाया जा रहा है. बता दें कि अभी रमजान का महीना चल रहा है. वहीं इस महीने के दौरान जुमे की नमाज के दिन इस बार होली हुई. ऐसे में कई जिलों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था, खास तौर पर संवेदनशील इलाकों में प्रशासन को अलर्ट रखा गया था.