पहलगाम हमला पर वाड्रा का विवादास्पद बयान, कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री यादव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-04-2025
Vadra's controversial statement on Pahalgam attack, CM Yadav lashes out at Congress
Vadra's controversial statement on Pahalgam attack, CM Yadav lashes out at Congress

 



आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले पर कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा के विवादास्पद बयान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा.
 
यादव ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद का यह कथन इस पार्टी की ‘‘हिंदुओं को हमेशा लज्जित करने वाली गंदी मानसिकता’’ का परिणाम है. वाद्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि पहलगाम में गैर-मुसलमानों पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि आतंकवादियों को लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.
 
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं और वह कांग्रेस या अपने परिवार की ओर से नहीं बोल रहे हैं. बहरहाल, मुख्यमंत्री यादव वाद्रा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘वाद्रा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बयान कांग्रेस की उस गंदी मानसिकता का परिणाम है जिसके आधार पर यह पार्टी देश के बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को हमेशा लज्जित करती है. मैं उम्मीद करता हूं कि वाद्रा अपने इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगेंगे.’’
 
यादव ने कहा कि फिलहाल देश का पूरा बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर गोली मारने की आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट है, लेकिन वाद्रा इस नाजुक घड़ी में भी विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को वाद्रा की विवादास्पद बयानबाजी की कीमत चुकानी पड़ेगी.
 
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम में आतंकियों की ‘‘कायराना और तालिबानी हरकत’’ से निपटने में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पूरी तरह सक्षम है. यादव ने कहा,‘‘सरकार इस घटना के दोषियों को कतई नहीं बख्शेगी. डरपोक आतंकियों ने निहत्थे लोगों को जान से मार डाला। अगर उनमें दम होता, तो वे भारतीय सेना के सामने आते। आतंकी ऐसा करते, तो उनके चीथड़े उड़ जाते.’’ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे.