यूपी: एक सप्ताह में तीन तलाक के दो केस, 16 पर मामला दर्ज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2024
यूपी: एक सप्ताह में तीन तलाक के दो केस, 16 पर मामला दर्ज
यूपी: एक सप्ताह में तीन तलाक के दो केस, 16 पर मामला दर्ज

 

गोंडा. पुलिस ने एक सप्ताह में तीन तलाक के दो अलग-अलग मामलों के सिलसिले में 16 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भारत में तीन तलाक को 2019 में गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मौजा खानपुर की रहने वाली हिना बानो (22) ने अपने पति लैस मोहम्मद और उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘बानो ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया और दहेज की मांग की गई. उसका दावा है कि आपसी सहमति से तलाक के प्रस्ताव को ठुकराने पर उसके पति ने अक्टूबर 2023 में उसे तीन तलाक दे दिया.’’

दूसरे मामले में, कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नीपुर खोरहंसा निवासी सोबी (24) ने अपने पति दिलनवाज और उसके परिवार के छह सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी करने से इनकार करने पर उसके पति ने 27 अगस्त 2024 को उसे तीन तलाक दे दिया.

पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में जांच चल रही है.

 

ये भी पढ़ें :   कुपवाड़ा के पहले पायलट ओवैस मंजूर का युवाओं को संदेश, ‘धैर्य रखें, लक्ष्य निर्धारित करें’
ये भी पढ़ें :   जन्मदिन विशेष : अर्से तक ज़िंदा रहेगी नूरजहाँ की आवाज़
ये भी पढ़ें :   नूरजहां का क्या था कलकत्ता से रिश्ता ?