मुरादाबाद. कल होली और जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. होली और जुमा एक ही दिन पड़ने पर उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट पर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायक ने होली खेली है. सपा के मुस्लिम विधायक ने अपने समर्थकों के साथ होली खेलते हुए हिंदू-मुसलमानों के बीच एकता का संदेश दिया है.
होली खेलने वाले सपा विधायक का नाम मोहम्मद फहीम इरफान है. वह मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक हैं. सपा एमएलए फहीम इरफान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली का पर्व मनाया और भाईचारे का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है और इसे सभी को मिलकर मनाना चाहिए.
सपा विधायक फहीम इरफान ने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इसी दौरान होली का त्योहार भी आया है. ऐसे में हमें शांति, अमन और भाईचारे का संदेश देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी परंपरा को हमें आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेलते हुए लोगों से सौहार्द और एकता बनाए रखने की अपील की.
इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभी ने रंग और अबीर-गुलाल के साथ एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया.