उप्र: रामपुर में सलीम कुरैशी दान की जमीन, बनेगा हिंदू मंदिर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-02-2025
UP: Salim Qureshi donates land in Rampur, Hindu temple to be built
UP: Salim Qureshi donates land in Rampur, Hindu temple to be built

 

रामपुर. सांप्रदायिक नफरत के किस्से आए दिन सुनने को मिलते हैं. लेकिन मुल्क में अभी भाईचारा शेष है. रामपुर में शाहबाद के एक मुस्लिम शख्स ने इसे साबित किया है. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन हिन्दू समाज के लोगों को दान दे दी. मुस्लिम शख्स की ओर से मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान देना, ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो राम-रहीम को लड़ाने की कोशिश में रहते हैं.

इस मिसाल की चर्चा लोगों की जुबां से हटने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने अपनी जमीन केवल इसलिए दान कर दी, क्योंकि एक साधु ने मंदिर की इच्छा जताई थी.

दैनिक हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के लिए जमीन दान करने वाले शख्स शाहबाद के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी हाजी सलीम कुरैशी है. समाजसेवी सलीम ने बताया कि उनकी दिवियापुर गांव में आधा बीघा जमीन थी.

उन्होंने बताया कि जमीन के पास में एक साधु मढ़ी पर निवास करते हैं. हाजी सलीम को पता लगा कि साधु वहां मंदिर बनवाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास जमीन नहीं है. इस पर उन्होंने खुद ही उन्हें अपनी जमीन का ऑफर दे दिया. बुधवार को उन्होंने स्टाम्प कराकर मंदिर के लिए जमीन दान दे दी.

दानदाता हाजी सलीम कुरैशी ने बताया कि हमारे लिए इबादत की हर जगह एक बराबर है. दिवियापुर गांव के साधु को मंदिर के लिए जगह चाहिए थी. हमारी जमीन गांव में थी, उसे मंदिर बनाने के लिए दान दे दी.

ग्रामीण अनोज यादव ने बताया कि हाजी सलीम कुरैशी काफी नेक दिल इंसान हैं. वह काफी वक्त से मंदिर के लिए जमीन दान देने को कहते थे. गांव में ब्रह्मदेव का स्थान है, उसके मंदिर के लिए उन्होंने जगह दान दी है. एक-दो दिन में उसकी पैमाइश कराने के बाद वहां गांव वालों के सहयोग से बाउंड्री का काम शुरू कराया जाएगा.