उप्र : मदरसों की रद्द हो सकती है मान्यता, समय रहता बनवा लें 'अपार' आईडी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-03-2025
UP: Madrasas may lose their recognition, get 'Apaar' ID made in time
UP: Madrasas may lose their recognition, get 'Apaar' ID made in time

 

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 38मदरसों पर मान्यता खत्‍म होने की तलवार लटकी है. इन मदरसों की तरफ से 'अपार' आईडी बनवाने में लापरवाही की गई है. यह आईडी मदरसों के लिए अनिवार्य की गई है. विभाग की ओर से इनको मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है.

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने बताया कि अपार आईडी बनाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है. रमजान में कुछ मदरसे बंद होते हैं. इस कारण यहां पर 'अपार' आईडी बनाने की प्रक्रिया कुछ धीमी है. उनको कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई. लापरवाही बरतने वाले 38मदरसों को कड़ी चेतावनी दी गई हैं. समय पर कार्य पूरा न होने पर नोटिस दी गई है. अगर तय समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो मान्यता रद्द भी की जा सकती है.

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा क‍ि चेतावनी के बाद मदरसा प्रबंधकों की ओर से काम में तेजी लाई गई है.

ज्ञात हो कि एक राष्ट्र एक विद्यार्थी की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं. जिले में जनवरी से ही 'अपार' आईडी बनाने का काम चल रहा है. एक माह पहले ही समीक्षा होने के बाद निजी व सरकारी स्कूलों को चेतावनी दी गई तो काम कुछ तेज हुआ, लेकिन मदरसों ने कोई तेजी नहीं द‍िखाई. इस वजह से वहां पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई है.