उप्र: भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-01-2025
UP: Imam of mosque arrested for posting provocative post
UP: Imam of mosque arrested for posting provocative post

 

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट करने के मामले में एक मस्जिद के इमाम को आज यानी 18 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र की है, जहां आरोपी द्वारा ‘फेसबुक’ पर किया गया एक पोस्ट वायरल हो गया.

पुलिस ने बताया कि आरोरी ने पोस्ट में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया. एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में तस्दीक हुई कि यह पोस्ट मुल्जिम शरीफ अहमद ने अपनी फेसबुक आईडी से की थी.

पुलिस ने इस मामले में मुल्जिम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना के तहत मुकदमा दर्ज किया. अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मीरगंज थाने में इमाम के खिलाफ मामला दर्ज कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया गया. मुल्जिम शरीफ अहमद वर्तमान में मीरगंज की मोनी मिया मस्जिद में इमाम के पद पर हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी बरेली जिले में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का सिर काटने और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को पूरा न होने देने की धमकी दी थी, जिसके बाद कुछ घंटे बाद पुलिस ने मुल्जिम को पकड़ लिया था और फिर पुलिस ने उसका एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें वह हाथ जोड़कर कह रहा था कि वह भविष्य में कभी ऐसी पोस्ट नहीं करेगा.

इसके अलावा बिहार के नासर पठान नामक एक शख्स ने महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी थी, जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिंदू लड़के आयुष जायसवाल को गिरफ्तार  किया था, जो मुस्लिम दोस्त के नाम से सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.