नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से नहीं है, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. कांग्रेस भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहती है.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''अब और छिपाया नहीं जा सकता है, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. मैं राहुल गांधी की यह स्पष्ट रूप से कहने के लिए 'प्रशंसा' करता हूं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो भारत को बदनाम करना, अपमानित करना और बदनाम करना चाहते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''उनकी बार-बार की हरकतों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है. सत्ता के लिए उनकी लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता करना और लोगों के विश्वास को धोखा देना था. लेकिन, भारत की जनता समझदार है. उन्होंने तय कर लिया है कि वो राहुल गांधी और उनकी सड़ी-गली विचारधारा को हमेशा खारिज करेंगे.''
कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से ही नहीं इंडियन स्टेट से भी है.
राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ भाजपा या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई भारतीय राज्यों से भी है."
वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है. दो विचारधाराओं में टकराव है. एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है."