छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में ITBP के दो जवान शहीद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-10-2024
Two ITBP jawans martyred in IED blast in Narayanpur, Chhattisgarh
Two ITBP jawans martyred in IED blast in Narayanpur, Chhattisgarh

 

नारायणपुर (छत्तीसगढ़)

नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में घायल हुए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान शहीद और नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए.इससे पहले आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के गश्ती अभियान पर एक बड़ा IED ब्लास्ट किया गया.IG बस्तर पी सुंदरराज के अनुसार, नक्सलियों ने ITBP की गश्ती टीम पर हमला किया और IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट के दौरान ITBP के दो जवान घायल हो गए.

इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने कहा कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ में कम से कम 38 नक्सली मारे गए.दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास नेंदुर और थुलथुली गांव के जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों पर सामूहिक रूप से 2.62 करोड़ रुपये का नकद इनाम था.

 मुठभेड़ में मारे गए 38 नक्सलियों में से पुलिस ने 31 के शव बरामद कर लिए हैं. बयान में कहा गया है कि 29 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए सभी 38 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.