कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज से तृणमूल कांग्रेस के सीनियर मुस्लिम विधायक नसीरुद्दीन अहमद का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को इंतेकाल हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने 12 बजे अहमद की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, रविवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अहमद के इंतेकाल पर गम का इजहार किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘नदिया के कालीगंज से विधायक और मेरे सहयोगी नसीरुद्दीन अहमद (लाल) के आकस्मिक निधन से दुखी हूं.’’ अहमद को इलाके में ‘लाल दा’ के नाम से जाना जाता था.
ममता ने कहा, ‘‘एक सीनियर समाज सेवी और राजनीतिक प्रतिनिधि, वह हमारे सबसे करीबी थे. वह एक वकील और बहुत अच्छे समाज सेवी थे और मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं.’’