तहव्वुर राणा की पेशी की संभावना के बीच पटियाला हाउस अदालत में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-04-2025
Tight security arrangements in Patiala House Court amid possibility of Tahawwur Rana's appearance
Tight security arrangements in Patiala House Court amid possibility of Tahawwur Rana's appearance

 

नयी दिल्ली

 दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को पेश किए जाने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है.इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है.

इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.मुंबई में 2008में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है.भारत पहुंचने पर उसे तिहाड़ जेल में रखे जाने की संभावना है.

पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) 2008के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.