महाराष्ट्र के कल्याण से तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-01-2025
Three Bangladeshi women arrested from Kalyan, Maharashtra
Three Bangladeshi women arrested from Kalyan, Maharashtra

 

कल्याण. महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान परवीन शेख, खदीजा शेख और रीमा सरदार के रूप में हुई है. पता चला है कि तीनों महिलाएं पिछले कई साल से इलाके में रह रही थीं.

दरअसल, तीन महिलाओं की गिरफ्तारी कल्याण की महात्मा फुले थाना पुलिस ने की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश की तीन महिलाएं कल्याण-डोंबिवली इलाके में रह रही थीं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

महात्मा फुले थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास माडके ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्याण रेलवे स्टेशन के पास कुछ बांग्लादेशी महिलाएं रहती हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा, "तीनों महिलाएं पिछले तीन साल से भारत में रह रही थी. हालांकि, उनके पास से तलाशी के दौरान भारत से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं. तीनों महिलाएं पहले बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल पहुंचीं और उसके बाद वह मुंबई में आकर रहने लगीं."

फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी नागरिकता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये महिलाएं ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके के मानपाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत कोलेगांव में अनिल पाटिल चॉल में रह रही थीं. इन महिलाओं को ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-4 ने गिरफ्तार किया था.

ठाणे क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रोजीना बेगम (29), तंजिला खातून (22) और शेफाली बेगम (23) के रूप में हुई है. सभी महिलाएं बांग्लादेश के जेसोर जिले के नवापारा इलाके की रहने वाली हैं.

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी से 11 जनवरी तक मुंबई के विभिन्न इलाकों से 26 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.