औरंगजेब की मजार पर हमले का खतरा, भारी पुलिस तैनात

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-03-2025
Threat of attack on Aurangzeb's tomb, heavy police deployed
Threat of attack on Aurangzeb's tomb, heavy police deployed

 

औरंगाबाद. महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीतिक विवाद चल रहा है, जिसके चलते वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिपोर्टों के अनुसार, सार्वजनिक भीड़ द्वारा मकबरे पर हमले की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

औरंगजेब का मकबरा छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) से लगभग 30 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद में स्थित है. हाल के तनाव के कारण, मकबरे के पास जनता की पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई है, तथा अगले आदेश तक पर्यटकों या अन्य लोगों को मकबरे के पास जाने की अनुमति नहीं है. इसके अतिरिक्त, मकबरे के बाहर हर समय छह पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार मकबरे को हटाना चाहती है, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंप दिए जाने के कारण कानूनी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने औरंगजेब की कब्र हटाने की अपील को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी मांगें चरमपंथी विचारों से प्रभावित हैं.

विवाद तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की, जिसके बाद से मकबरे को लेकर बहस तेज हो गई है. इस पृष्ठभूमि में प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मकबरे पर सुरक्षा बढ़ा दी है.