यूपी के भावी हज यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट, 15,457 लोग करेंगे जियारत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-10-2024
There has been a huge drop in the number of future Haj pilgrims from UP, 15,457 people will visit Mecca
There has been a huge drop in the number of future Haj pilgrims from UP, 15,457 people will visit Mecca

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुकद्दस हज यात्रा के लिए चयनित किए गए यात्रियों की सूची जारी कर दी गई है. यहां  से 15457 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे. पिछले साल की तुलना में इस साल के हज यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है. तीन बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी हज आवेदन में कमी देखी गई है.

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज यात्रा लाटरी के बाद जारी लिस्ट में यूपी के 15457 लोगों को मौका मिल रहा है. जो कि वर्ष 2024 में हज पर जाने वाले 19,702 हज यात्रियों की संख्या से काफी कम है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की सूचना के अनुसार हज खर्च की पहली किस्त एक लाख 30 हजार रुपये 8 से 21 अक्टूबर तक जमा करनी है. किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट व हज सुविधा एप से ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

 

ये भी पढ़ें :  रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले लेखक के नाना जी शमशेर खाँ जब बीमार पड़ गए
ये भी पढ़ें :   मुस्लिम परिवार 68 साल से बना रहा राजस्थान का सबसे बड़ा रावण का पुतला
ये भी पढ़ें :   गुजरी देवी का प्यार: 35 सालों से एक मुस्लिम बेटे के लिए व्रत
ये भी पढ़ें :   वीडियो स्टोरी : आतंकवाद से बाली के रोल तक असलम का सफर