मुंबई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा शुरू किए गए निकासी प्रयासों के तहत, जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के 65 पर्यटकों का पहला समूह बृहस्पतिवार को तड़के मुंबई पहुंचा.शिंदे, पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों सहित 26 लोगों के मारे जाने के बाद जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार शाम श्रीनगर पहुंचे थे.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे महाराष्ट्र के 65 पर्यटकों को लेकर पहली विशेष उड़ान 24 अप्रैल को तड़के 3:30 बजे मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची.’’
उन्होंने आगे बताया, ‘‘यह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा शुरू किए गए समन्वित निकासी प्रयास का हिस्सा है, ताकि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित की जा सके.’’
इसके अलावा, दो और विशेष उड़ानें दिन में बाद में अतिरिक्त पर्यटकों को लेकर मुंबई पहुंचने वाली हैं.पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा, सुविधा और शीघ्र वापसी है. शिवसेना संकट के हर क्षण में हर मराठी मानुष के साथ खड़ी रहने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.’’
शिवसेना ने मुंबई में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के प्रयासों में समन्वय करने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर भेजा था.