भारत पहुंचा 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स और 24 स्ट्रेचर लेकर उड़ने वाला पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-09-2023
The first C-295 military transport aircraft to fly carrying 71 soldiers, 44 paratroopers and 24 stretchers reached India
The first C-295 military transport aircraft to fly carrying 71 soldiers, 44 paratroopers and 24 stretchers reached India

 

नई दिल्ली.

भारतीय वायुसेना का पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत आ चुका है. यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बुधवार दोपहर को गुजरात में वडोदरा के वायु सेना स्टेशन पर उतरा. वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी इस एयरक्राफ्ट को भारत लाए हैं.

यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से भारतीय वायुसेना के लिए सी- 295 ट्रांसपोर्ट विमान खरीदा गया है. विमान की डिलीवरी भारतीय वायुसेन को स्पेन में दी गई. इसके लिए भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी स्पेन पहुंचे थे। विमान की डिलीवरी हासिल करने के बाद वायुसेना प्रमुख ने नए विमान में उड़ान भी भरी थी.

गुजरात पहुंचे एयरक्राफ्ट ने बहरीन से उड़ान भरी थी. यह माल्टा और मिस्र में हॉल्ट लेते हुए भारत पहुंचा है. वायुसेना के मुताबिक, 25 सितंबर को हिंडन स्टेशन में सी-295 विमान को औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा.

force

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी उपस्थित रहेंगे. वायुसेना के मुताबिक, यह एयरक्राफ्ट शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं.विशेषज्ञों मुताबिक, यह विमान महज 320 मीटर की दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है.

लैंडिंग के लिए इसे मात्र 670 मीटर की लंबाई चाहिए. ऐसी स्थिति में यह विमान भारत चीन सीमा के नजदीक लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में वायुसेना के ऑपरेशन में शामिल हो सकता है.

एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 टन तक वजन ले जा सकता है. विमान एक बार में अपने साथ 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर या 5 कार्गो पैलेट को ले जा सकता है. इसके साथ ही यह ट्रांसपोर्ट विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ की गई डील 56 विमानों के लिए है. इनमें से 16 विमानों का निर्माण स्पेन में हो रहा है, जबकि शेष बचे 40 विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी द्वारा तैयार किए जाएंगे.

सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ कुल 56 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए करीब 21,935 करोड़ रुपए की डील की है. सी295 विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे.

air craft

यह विमान भारतीय वायुसेना में बीते छह दशक पहले सेना में आए थे। सी295 विमान का इस्तेमाल सैन्य साजो-सामान और रसद पहुंचाने के लिए किया जाता है. यह विमान ऐसे स्थान पर भी पहुंच सकता है, जहां भारी ट्रांसपोर्ट विमानों के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता.

टाटा एडवांस सिस्टम 2024 के मध्य तक सी-295 विमान बनाना शुरू करेगी। फिलहाल, इसकी फाइनल असेम्बली लाइन का काम चल रहा है। भारत में पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में बन कर तैयार होगा.