भारतीय रेलवे में पिछले 10 वर्षों में आया बदलाव काफी शानदार : एरिक सोलहेम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-01-2025
  Erik Solheim
Erik Solheim

 

नई दिल्ली. यूरोपीय देश नॉर्वे के पूर्व जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे में पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव आया है.  

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए सोलहेम ने कहा कि भारतीय रेलवे के ऑपरेशंस में प्रतिदिन सुधार हो रहा है. साथ ही रेलवे नए दूर-दराज के क्षेत्रों में लाखों लोगों को जोड़ रही है और 21वीं सदी की एक आधुनिक परिवहन प्रणाली बन रही है.

सोलहेम ने कहा कि रेल लोगों के परिवहन का सबसे सुरक्षित, सबसे अधिक जन-केंद्रित और पर्यावरण अनुकूल तरीका है, इसलिए यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि भारतीय रेलवे एक गतिशील सरकार के तहत एक बड़ी छलांग लगा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा पुराने स्टेशनों और प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया जा रहा है और नए स्टेशनों को तेजी से विकसित किया जा रहा है.

सोलहेम ने उदाहरण देते हुए कहा कि ओडिशा का कटक रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे आधुनिक हवाई अड्डों जैसा दिखता है.

वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी नई हाई-स्पीड ट्रेनें भारतीय रेलवे का नया बेंचमार्क बन रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन भी शामिल है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन बिल्डिंग की भी आधारशिला रखी.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में मेट्रो नेटवर्क अब 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

सोलहेम के अनुसार, वंदे भारत ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मुख्य शहरों के बीच उच्च गुणवत्ता वाला परिवहन प्रदान कर रही हैं.

वरिष्ठ राजनयिक ने आईएएनएस को बताया, "यह जल्द ही 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को छू लेगी. 2026 में अहमदाबाद और मुंबई के बीच नई बुलेट ट्रेन सूरत और वडोदरा और कुछ अन्य स्थानों पर स्टेशनों के साथ चालू हो जाएगी."