Terrorists who carried out brutal killings in Pahalgam must be punished: Israeli diplomat
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
इजराइल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशनी ने सोमवार को कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की बर्बरता से हत्या करने वाले आतंकवादियों को दंडित किया जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत जानता है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्या करना है. मुंबई में नियुक्त इजराइल के महावाणिज्य दूत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भयावह करार दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले ने उन्हें दुनिया भर में, विशेषकर इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों की याद दिला दी.
उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘भारत जानता है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्या करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की इतनी क्रूर हत्या की है, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.’’ पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकवादियों द्वारा उनके धर्म पूछे जाने पर, शोशनी ने कहा कि लोगों के बीच भेद करना आतंकवादियों के बीच एक बहुत ही आम बात है.
उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि कैसे उनमें भेद करना है और अपने समुदाय और अन्य समुदाय के बीच भेद कैसे करना है. जब आप कुछ लोगों को मारने आते हैं तो आप मनुष्य नहीं होते.’’