तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, बोलीं 6 गारंटियों को लागू करवाइए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2024
Telangana women sent a letter to Sonia and Rahul, said implement 6 guarantees
Telangana women sent a letter to Sonia and Rahul, said implement 6 guarantees

 

हैदराबाद. तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक गांव के लोगों ने कांग्रेस नेता सोनियां गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर छह गारंटियों को तत्काल लागू करने की मांग की है.  

आदिलाबाद जिले के एचोडा मंडल के मुखरा गांव के ग्रामीणों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटियों को तत्काल लागू करने की अपील की है.

मुखरा गांव की रहने वाली वैष्णवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखे पत्र में बताया कि आपने चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में जो छह वादे किए थे, उनको आपने और आपकी पार्टी ने अब तक पूरा नहीं किया है. महालक्ष्मी योजना के तहत 2,500 रुपये महिलाओं को देने का जो वादा था वह भी पूरा नहीं किया है. मैं सोनिया गांधी मैडम से अनुरोध करती हूं, आपकी पार्टी ने चुनाव के समय जो 6 वादे किए गए थे. उन्हें जल्द लागू किया जाए.

महिला ने सोनिया गांधी को भी पोस्टकार्ड भेजा है. उन्होंने उसमें लिखा, "सोनिया गांधी मैडम, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान तुक्कुगुडा में जनसभा में कहा था कि पहली गारंटी महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को प्रति महीना 2,500 रुपये देने का है. 100 दिन में छह गारंटी अमल में लाने की बात कही गई थी. सरकार को सत्ता में आए 300 दिन हो गए लेकिन, अभी तक छह गारंटी को अमल में नहीं लाया गया है. अब तक महालक्ष्मी योजना के तहत किसी भी महिला को 2500 रुपये नहीं मिले हैं. आपसे अनुरोध है कि आप अपने वादे को तुरंत अमल में लाएं.

इसके अलावा एक और पोस्टकार्ड में नवले प्रवमिका ने लिखा कि तेलंगाना में 100 दिन में छह गारंटी अमल में लाने की बात कांग्रेस के द्वारा बोली गई थी. लेकिन, आपकी सरकार को सत्ता में आए 300 दिन हो गए हैं, मगर अभी तक छह गारंटी अमल में नहीं लाई गई. आपसे अनुरोध है कि अपने वादे तुरंत लागू करें.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को भी पोस्टकार्ड भेजकर छह गारंटियों के लागू करने में देरी पर असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ने 100 दिनों में गारंटियों को लागू करने का वादा किया था, लेकिन, सत्ता में 300 दिन पूरे होने के बाद भी वह ऐसा करने में विफल रही. 

 

ये भी पढ़ें :   यूनानी चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, डॉ. सैयद फारूक बोले- हमारी जिम्मेदारी है गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा
ये भी पढ़ें :   मुफ्ती अहमद हसन : जिनके इलाज ने दी सर्जरी को मात, आज भी ज़िंदा है उनकी विरासत