सुधांशु त्रिवेदी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को झिड़कते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर ‘भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 09-11-2024
Sudhanshu Trivedi snubs Pakistan at UN, says Jammu and Kashmir 'will remain an integral part of India'
Sudhanshu Trivedi snubs Pakistan at UN, says Jammu and Kashmir 'will remain an integral part of India'

 

नई दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा.”
 
संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ पाकिस्तान की भागीदारी तब शुरू हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में जम्मू-कश्मीर के विवादित क्षेत्र में शांति सैनिक तैनात किए.
 
इसे “अनावश्यक” उल्लेख बताते हुए त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान ने “एक बार फिर इस प्रतिष्ठित निकाय को अपने एजेंडे से भटकाने का प्रयास किया है.”
 
अपने आरओआर (उत्तर देने के अधिकार) का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा: “जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.”
 
उन्होंने क्षेत्र में हाल ही में किए गए लोकतांत्रिक अभ्यासों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पाकिस्तानी प्रतिनिधि द्वारा किए गए "अनावश्यक" उल्लेख को स्पष्ट किया.
 
"जम्मू और कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकार का प्रयोग किया है और एक नई सरकार चुनी है. पाकिस्तान को इस तरह की बयानबाजी और झूठ से बचना चाहिए क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे," उन्होंने कहा.
 
इस मामले को आगे नहीं बढ़ाते हुए और चर्चा के विषय से दूर नहीं ले जाते हुए, सांसद ने मंच पर कहा: "इस मंच के अन्य सदस्यों के सम्मान के लिए, भारत पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करने के किसी भी अन्य प्रयास का जवाब देने से परहेज करेगा."
 
अपने एक्स हैंडल पर त्रिवेदी ने आगे बताया कि चूंकि जम्मू और कश्मीर में हाल ही में संसद और जम्मू और कश्मीर विधानसभा दोनों के लिए उचित लोकतांत्रिक चुनाव हुए हैं, इसलिए "संयुक्त राष्ट्र के इस प्रतिष्ठित मंच का उपयोग इस तरह के गैर-महत्वपूर्ण और भ्रामक शब्दों का उल्लेख करने के लिए नहीं किया जा सकता है."
 
जम्मू और कश्मीर में इन चुनावों में मतदान उल्लेखनीय रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी का जश्न मनाया गया है.
 
त्रिवेदी ने एक्स पर कहा, "यह प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की दृढ़ विदेश नीतियों के कारण संभव हो सका है, जिसके कारण भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत और मुखर हुआ है."