बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 21-02-2025
Student shot dead in Bihar's Sasaram, angry people blocked highway and set fire
Student shot dead in Bihar's Sasaram, angry people blocked highway and set fire

 

सासाराम
 
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को छात्रों के एक गुट ने गोली मार दी थी. उनमें एक छात्र अमित कुमार की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. इससे गुस्साए छात्रों और अन्य लोगों ने शुक्रवार को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया. 
 
रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर पहुंचे डेहरी एसडीपीओ किरण कुमार कोटा ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और हाईवे खुलवाया.
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था. परीक्षा के बाद छात्र ऑटो में सवार होकर डेहरी में अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान परीक्षार्थियों के दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से अमित कुमार और एक अन्य छात्र घायल हो गए थे. दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई. अमित कक्षा 10वीं का छात्र था.
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर एक छात्र की दूसरे छात्र से कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई. पुलिस ने तमंचे के साथ नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.