सपा और बसपा ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कियाः दानिश अंसारी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-05-2023
सपा और बसपा ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कियाः दानिश अंसारी
सपा और बसपा ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कियाः दानिश अंसारी

 

बलिया. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शनिवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया.

अंसारी ने यहां जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सपा और बसपा ने हमारा वोट लेकर सरकार बनाई, लेकिन मुस्लिम समुदाय की तरक्की के लिए कोई काम नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सपा के लोग परेशान हैं क्योंकि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं क्योंकि जनता ने उन्हें दरकिनार कर दिया है.’’

मंत्री ने कहा, ‘‘उनका एकमात्र एजेंडा किसी भी तरह से सत्ता हासिल करके अपने निजी राजनीतिक हितों को पूरा करना है.’’ अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हज पर जाने वाले राज्य के 25,744 लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था की है, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो. हज के लिए पहली फ्लाइट 21 मई को लखनऊ से उड़ान भरेगी और पूरे उत्तर प्रदेश से 25,744 हज यात्री जा रहे हैं. अंसारी ने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय ने नगर निगम चुनाव में बीजेपी को पुरजोर समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें