नई दिल्ली
भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों ने 20 दिसंबर को गंगटोक के पास जुलुक से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कुल 10 यात्रियों को निकालकर सैन्य अस्पताल (एमएच), गंगटोक और बेंगडुबी पहुंचाया.
बयान में कहा गया कि 1115 बजे सूचना मिलने पर कि एसएसबी के कर्मियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
वायुसेना ने एक घंटे से भी कम समय में बागडोगरा एयरबेस से दो चीता हेलीकॉप्टर उतारे.उसी बेस से एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर भी उतारा गया। बयान में आगे कहा गया कि केसवैक ऑपरेशन जुलुक हेलीपैड से मामूली मौसम में किया गया, जो लगभग 9000 फीट की ऊंचाई पर है.