सिक्किम : वायुसेना ने जुलुक के पास दुर्घटना में घायल हुए 10 एसएसबी कर्मियों को निकाला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-12-2024
Sikkim: Air Force evacuated 10 SSB personnel injured in accident near Zuluk
Sikkim: Air Force evacuated 10 SSB personnel injured in accident near Zuluk

 

नई दिल्ली 

 भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों ने 20 दिसंबर को गंगटोक के पास जुलुक से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कुल 10 यात्रियों को निकालकर सैन्य अस्पताल (एमएच), गंगटोक और बेंगडुबी पहुंचाया.
बयान में कहा गया कि 1115 बजे सूचना मिलने पर कि एसएसबी के कर्मियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

वायुसेना ने एक घंटे से भी कम समय में बागडोगरा एयरबेस से दो चीता हेलीकॉप्टर उतारे.उसी बेस से एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर भी उतारा गया। बयान में आगे कहा गया कि केसवैक ऑपरेशन जुलुक हेलीपैड से मामूली मौसम में किया गया, जो लगभग 9000 फीट की ऊंचाई पर है.