आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश में निधन हो गया है. उन्होंने किन्नौर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा की थी. चुनाव आयोग ने बताया कि 2 नवंबर को ही नेगी ने राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए वोट दिया था. उन्होंने तीन दिन पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपना आखिरी वोट डाला था.
चुनाव आयोग ने नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र में बहुत विश्वास था. प्रवक्ता ने कहा- “वे न केवल आजाद भारत के पहले वोटर थे, बल्कि उन्हें लोकतंत्र में काफी ज्यादा आस्था भी थी. हम देश के प्रति उनकी सेवा के लिए हमेशा आभारी हैं.”
आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन
हिमाचल प्रदेश में ही 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी का अंतिम संस्कार किया गया है. आज सुबह उनके पैतृक स्थान कल्पा में उनका निधन हो गया था.
इस बीच, पोल पैनल ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “उन्होंने लाखों लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया है. अपने निधन से पहले ही उन्होंने 2 नवंबर 2022 को पोस्टल बैलेट के जरिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोट दिया था.”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नेगी ने अपना आखिरी वोट डाला था जिसके बाद किन्नौर के उपायुक्त ने उनके घर पर उनका अभिनंदन किया था.