शिमला मस्जिद विवाद: हिमाचल के कई शहरों में बाजार बंद रहे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-09-2024
शिमला मस्जिद विवाद: हिमाचल के कई शहरों में बाजार बंद रहे
शिमला मस्जिद विवाद: हिमाचल के कई शहरों में बाजार बंद रहे

 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों के अनधिकृत निर्माण और प्रदर्शनकारियों पर हाल ही में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को दो घंटे के बंद के कारण कई शहरों में दुकानें बंद रहीं.

विहिप और विभिन्न व्यापारिक समूहों द्वारा सुबह 11बजे तक बंद के आह्वान पर बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर, पांवटा साहिब और अन्य स्थानों पर कुछ हिंदू संगठनों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. शिमला में इसका ज्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि व्यापार मंडल ने गुरुवार को ही बंद का आह्वान कर दिया था. हमीरपुर और चंबा शहरों में बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और नारे लगाए.

विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि यह विरोध शिमला में मस्जिद के एक हिस्से के अनाधिकृत निर्माण और मंडी में मस्जिद द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के अलावा बुधवार को शिमला में हिंदू समूहों के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और शुक्रवार को मंडी में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों के इस्तेमाल के खिलाफ था. प्रदर्शनकारी राज्य में रहने वाले बाहरी लोगों के सत्यापन की भी मांग कर रहे हैं.

मनाली व्यापार मंडल के महासचिव रजनीश ने कहा, ‘‘मनाली व्यापार मंडल ने दो घंटे तक दुकानें बंद रखीं.’’ डलहौजी में भी दुकानें बंद रहीं. डलहौजी के एक दुकानदार ने कहा कि बाहरी लोगों का उचित सत्यापन किया जाना चाहिए और अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

बुधवार को शिमला शहर के संजौली इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में चार पुलिसकर्मियों सहित दस लोग घायल हो गए और पुलिस ने 50लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

विहिप के प्रदेश अध्यक्ष केशव वर्मा ने कहा, ‘‘चंबा में मुसलमानों द्वारा कानून हाथ में लेने की कई घटनाएं हुई हैं और हम लंबे समय से बाहरी लोगों के सत्यापन की जोरदार वकालत कर रहे हैं.’’ विहिप के प्रदेश सह सचिव पंकज भारतीय ने कहा, ‘‘विहिप हिंदुओं और स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और फर्जी आधार कार्ड वाले दूसरे राज्यों के लोगों को उनके हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देगी.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमीरपुर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई अनधिकृत मस्जिदें बन गई हैं.’’

हमीरपुर के व्यापार मंडल प्रमुख अनिल सोनी ने कहा कि व्यापारी स्थानीय लोगों के हितों का समर्थन कर रहे हैं और बिना किसी वैध दस्तावेज और बिना कर चुकाए अपना माल बेचने वालों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि पर्यटकों का स्वागत है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से शांति बनाए रखने और भड़काऊ बयान न देने की अपील करता हूं. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम सभी का सम्मान करते हैं. हिमाचल की धरती सभी धर्मों का सम्मान करती है.’’

ये भी पढ़ें :   वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा: सैयद शहजादी
ये भी पढ़ें :   हिन्दी दिवस पर विशेष: हिन्दी पत्रकारिता और आज का समाज
ये भी पढ़ें :   हिंदी के जानेमाने लेखक, कथाकार असग़र वजाहत
ये भी पढ़ें :   हिंदी दिवसः हिंदी साहित्य के चार स्तंभ
ये भी पढ़ें :   हिन्दी साहित्य में बिहार के मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान