शाजिया इल्मी बोलीं, धर्मेंद्र प्रधान ने नीट मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-06-2024
Shazia Ilmi
Shazia Ilmi

 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर चल रहे विवाद के बीच, भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है, उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

इल्मी ने कहा, ‘‘इस मामले में जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है. यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि छात्र समुदाय और उनके माता-पिता इसके कारण प्रभावित होते हैं.’’

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा, ‘‘धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है. न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है. हम इस पर बात करने और साथ मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं.’’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ‘चुप’ नहीं है, उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. भाजपा के एक सांसद ने एएनआई से कहा, ‘‘हम चुप नहीं हैं. हम कार्रवाई कर रहे हैं और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कांग्रेस केवल बातें करती है, लेकिन हम काम करते हैं. उन्होंने भारत में आपातकाल लागू होने के 50 साल बाद भी माफी नहीं मांगी है.’’

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘एहतियाती उपाय’ के रूप में रद्द किए गए नीट-पीजी की नई तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार तक की जाएगी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘नीट-पीजी की नई तारीखों की घोषणा सोमवार-मंगलवार तक की जाएगी.’’

कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सभी परीक्षाएं निजी कंपनियों के माध्यम से आयोजित करती है, उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लोकसभा और राज्यसभा में रखेंगे.

 

ये भी पढ़ें :   हफीज जालंधरी की कविताओं में हिंदू देवता-देवता का महिमामंडन
ये भी पढ़ें :   भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर राहुल द्रविड़ की क्यों हो रही तारीफ
ये भी पढ़ें :   भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर सभी खुश
ये भी पढ़ें :   वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ कहा ‘गुडबाई टी20’