संभल में खुदाई के खिलाफ शाही जामा मस्जिद कमेटी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-01-2025
Shahi Jama Masjid
Shahi Jama Masjid

 

नई दिल्ली. शहर की शाही जामा मस्जिद कमेटी ने संभल में पुराने मंदिरों और कुओं की खोज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. समिति ने विशेष रूप से मस्जिद की सीढ़ियों और प्रवेश द्वार के पास स्थित कुएं की जांच का विरोध किया. याचिका में मांग की गई है कि प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना कोई कार्रवाई न करने को कहा जाए.

संभल में शाही मस्जिद के प्राचीन हरि हर मंदिर होने के विवाद की सुनवाई करते हुए वहां के सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था. वहां 19 और 24 नवंबर को एक सर्वेक्षण भी किया गया. 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज के समक्ष कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी थी. 12 दिसंबर को जारी एक अन्य आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की अदालतों से कहा था कि वे फिलहाल धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण का आदेश न दें.

अब जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद परिसर तो वैसे ही बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने आसपास के इलाकों में प्राचीन मंदिरों और कुओं की तलाश शुरू कर दी है. मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास स्थित एक निजी कुएं का भी निरीक्षण किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था, लेकिन ऐसी प्रशासनिक कार्रवाई शांति और सद्भाव के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. मस्जिद समिति ने मांग की है कि अदालत मस्जिद के पास निजी कुएं पर रोक लगाने का आदेश दे. जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि मस्जिद और आसपास के इलाके में बिना किसी संघर्ष के शांति कायम हो सके.