शाहीनबाग: ओवैसी ने केजरीवाल की चुटकी ली, बोले - अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू, तुझ पर चप्पल बरसेंगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-01-2025
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. शाहीनबाग में एक जनसभा के दौरान अवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता से झूठ बोलने का काम किया है.

ओवैसी ने कहा कि उनका यह झूठ ओखला में साफ-साफ नजर आता है. बिजली कनेक्शन के लिए दो-दो लाख रुपये देने पड़ते हैं. पीने के लिए पानी तक खरीदना पड़ रहा है. ओखला के विकास में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने अपने इस प्रोग्राम के दौरान कहा कि शाहीनबाग में एक गज जमीन की कीमत एक लाख रुपये है. सौ गज का फ्लैट 60 लाख रुपये से ऊपर पड़ता है. इतनी महंगी जमीन बिकती है और इतने महंगे फ्लैट हैं, तो ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ?

ओवैसी ने कहा कि मैं शाहीन बाग की गलियों में पैदल चला, तुम बस दस मिनट चलकर दखाओ. मुझ पर फूल बरसे, तुम पर चप्पल बरसेंगी. ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल को 6 महीने बाद बेल मिल जाती है, लेकिन शिफा (एआईएमआईएम उम्मीदवार) को क्यों नहीं मिलती. सिसोदिया 16 महीने जेल में रहे और उन्हें बेल मिल गई, जैन जेल में गए उन्हें भी बेल मिल गई.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल तुम सुबह यहां आ जाओ, मैं भी यहां सुबह आ जाता हूं. तुम्हें एक आवाज सुनाई देगी. पानी ले लो, पानी ले लो. पहले मंजिल पर कहा जाएगा 25 रुपये, दूसरे मंजिल कहा जाएगा 30 रुपये. अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू. पानी फ्री कर दिया, बिजली फ्री कर दी. मोदी जी भी बोल रहे ये फ्री लो, वो फ्री लो. ये लोग क्या अब्बा के अकाउंट से दे रहे हैं.