राजस्थान में भीषण गर्मी जारी, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-04-2025
Severe heat continues in Rajasthan, maximum temperature in Gurgaon 46.4 degree Celsius
Severe heat continues in Rajasthan, maximum temperature in Gurgaon 46.4 degree Celsius

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
 
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के जोधपुर संभाग में ऊष्ण लहर दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
 
इस दौरान न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
 
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 29-30 अप्रैल को कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. वहीं मई के पहले सप्ताह में बादलों की गरज के साथ आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट हो सकती है. 
 
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के जोधपुर संभाग में ऊष्ण लहर दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
 
इस दौरान न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
 
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 29-30 अप्रैल को कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. वहीं मई के पहले सप्ताह में बादलों की गरज के साथ आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट हो सकती है.