महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस सतर्क, 4 विदेशियों से पूछताछ

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-01-2025
Security increased in Mahakumbh, police alert, 4 foreigners questioned
Security increased in Mahakumbh, police alert, 4 foreigners questioned

 

महाकुंभ नगर. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में महाकुंभ पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों से भी पूछताछ की है. रूस, जर्मनी और बेलारूस के रहने वाले चारों नागरिकों के सभी जरूरी कागजात जांचे गए. जिसके बाद तीन विदेशियों के सभी कागज पूरे होने पर उन्हें छोड़ दिया गया और एक को वीजा डेट समाप्त हो जाने के कारण वापस भेज दिया गया.  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित महाकुंभ को लेकर अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है. महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

महाकुंभ पुलिस 24 घंटे सतर्क है. स्थानीय के साथ-साथ विदेशी नागरिकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. महाकुंभ नगर की पुलिस कई स्तरों पर जांच कर रही है. यहां मेले में एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. इसी क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर चार विदेशियों से भी पूछताछ की गई.

इनमें एक रूसी नागरिक, एक जर्मनी निवासी के साथ ही बेलारूस के दो नागरिकों को संदिग्ध पाया गया. इन सभी के जरूरी दस्तावेज जांचे गए, जिनमें बेलारूस और जर्मनी के नागरिकों के सभी प्रमुख कागजात दुरुस्त पाए गए. इसके बाद तीनों को छोड़ दिया गया.

उन्होंने बताया कि चौथे व्यक्ति रूस के मास्को निवासी आंद्रे के पास से वीजा और पासपोर्ट मिला. जिसमें डेट समाप्त होने के कारण उसे वापस रूस भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मेला क्षेत्र के एक एक कोने पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.