नई दिल्ली. फ्रांस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को याद किया. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि सावरकर के योगदान को कांग्रेस के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी को महात्मा गांधी और भगत सिंह को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रनायकों और राष्ट्रवाद के प्रति जो सिलेक्टिव सनक और सोच है, उसी का नतीजा है कि वह एक ऐसी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बनती जा रही है, जिसका देश के अंदर कोई भाव नहीं रह गया है और बाहर कोई मोल नहीं रह गया है."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को हर जगह लगता है कि देश की आजादी में सिर्फ एक परिवार ने योगदान दिया है और उसके अलावा किसी और का नाम नहीं आना चाहिए. जहां तक वीर सावरकर का सवाल है, उन्होंने देश को आजादी दिलाने में जो योगदान दिया है, उसके लिए कांग्रेस के प्रमाणपत्र की किसी को जरूरत नहीं है. कांग्रेस को भी इस सिलेक्टिव सोच और सनक से बाहर आना चाहिए."
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को बंदरगाह शहर मार्सिले पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मार्सिले शहर में वीर सावरकर को याद किया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "मार्सिले पहुंच गया हूं. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का विशेष महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए. वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!"