संभल. संभल में होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही है. वहीं एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. मुस्लिम समाज के लोगों ने होली पर्व को लेकर बाजार में हिंदू दुकानदारों को गुलाब के फूल के साथ होली की पिचकारी एवं रंग बांटकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया है.
मंगलवार को एकता और भाईचारे देखने को मिला है. संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र की जामा मस्जिद (विवादित) से 200 मीटर दूर सब्जी मंडी में सब्जी मंडी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सईद अख्तर इसराईली के नेतृत्व में सब्जी बेचने वाले हिंदू दुकानदारों को गुलाब के फूल के साथ पिचकारी एवं रंग गुलाल देकर होली की खुशियां मनाई है. यही नहीं बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया. उनके साथ मौ. आसिम, रियाजुल, रईस अहमद, बिट्टू वारसी, मौ. नदीम, वसीम खान मौजूद रहे.
सईद अख्तर इसराईली ने बताया कि हम मिल जुलकर त्यौहार मनाएं और आपस में साथ रहे. हमारा देश गंगा-जमुनी-तहजीब वाला देश है. यहां पर सभी धर्म के लोग रहते हैं. इसलिए सभी त्यौहारों को मिल जुल कर साथ मनाएं.
उन्होंने कहा कि संभल का माहौल बहुत अच्छा है यहां जुम्मा भी होगा और होली भी मनाई जाएगी. वह ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि हमारे देश में अमन कायम और भाईचारा बना रहे. होली-जुम्मा-रमजान शांतिपूर्वक मनाया जाएगा. उनका काम मोहब्बत फैलाना है. वह ऐसा करते रहेंगे, कुछ मुट्ठी भर लोग है. उनकी वजह से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का संभल जिला इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर (विवादित ढांचा) के सर्व को लेकर 24 नवंबर 2024 को हुई घटना के बाद से संभल खबरों में है.